31.77 करोड़ लोगों के खाते में सरकार ने ट्रांसफर किए 28,256 करोड़ रुपये, जानिए किन्हें मिली कितनी रकम – PMGKY finance Ministry transfers 28256 crore to more than 30 crore beneficiaries during lockdown | business – News in Hindi
सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए
सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 31.77 करोड़ लोगों के खाते में कुल 28,256 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए सोमवार को यह जानकारी मिली. इसमें बताया गया कि अब तक कितने लोगों के खाते में किस स्कीम के तहत कितने पैसे ट्रांसफर किए जा चुके हैं. इस ट्वीट में लिखा गया, ‘जबरदस्त डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर की वजह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कैश पेमेंट करने में मदद मिली है. इस बेनिफिट के बारे में सभी विवरण निम्नलिखित हैं.’
Robust digital payment infrastructure has enabled prompt transfer of cash payment under Pradhan Mantri Garib Kalyan Package. The details of the benefits transferred so far are as follows: pic.twitter.com/AtzYFUHnjq
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) April 13, 2020
यह भी पढ़ें: 14 अप्रैल के बाद का ट्रेन टिकट कर लिए हैं बुक, जानें रेलवे का क्या है प्लान?
महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को कैश ट्रांसफर
वहीं, 19.86 करोड़ महिला जन धन अकाउंट (Jan Dhan Account) होल्डर्स को भी 500 रुपये की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है. केंद्र सरकार ने अब तक इस पर 9,930 करोड़ रुपये खर्च किया है. नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम (NSAP) के तहत कुल 2.82 करोड़ लोगों को 1,400 करोड़ रुपये रुपये ट्रांसफर किये जा चुके हैं. इसमें वरिष्ठ नागरिक, विधवा महिलायें और विकलांग लोग शामिल हैं. इन प्रत्येक लाभार्थियों को सरकार ने अनुग्रह राशि के तौर पर उनके खाते में 1,000 रुपये ट्रांसफर किया है.
किसानों को मिली पहली किस्त
इस कुल रकम में 13,855 करोड़ रुपये पीएम-किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के तहत पहले इन्स्टॉलमेंट के तौर पर जारी किया गया है. इसके तहत कुल 8 करोड़ किसान लाभार्थियों में से 6.93 करोड़ किसानों के खाते में 2,000 रुपये की पहल किस्त भेजी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: सरकार खोलने वाली है 20 लाख सुरक्षा स्टोर! सैलून, कपड़ों सहित मिलेंगी ये चीजें
कन्स्ट्रक्शन वर्कर्स को भी कैश ट्रांसफर
2.16 करोड़ कन्स्ट्रक्शन वर्कस को बिल्डिंग एंड कन्स्ट्रक्शन वर्कर्स फंड की तरफ से 3,066 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं. इस वर्कर्स फंड का प्रबंधन राज्य सरकारें करती हैं. अप्रैल से जून महीने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 1.20 करोड़ मिट्रिक टन अनाज प्रोसेस कर रही है. इस योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में 5 किलो प्रति माह अनाज मिलेगा. अभी तक 2 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन मिल चुका है.
यह भी पढ़ें: Coronavirus की वजह से इस कंपनी के कर्मचारियों को लगा झटका, 35% कटेगी सैलरी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 13, 2020, 7:30 PM IST