Uncategorized

बाबा ताजुद्दीन की यौमे पैदाइश पर तकरीर व लंगर के साथ की गईं दुआएं

भिलाई। हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैह नागपुर का यौमे पैदाइश (जन्मदिन) रविवार को ताज दरबार जीई रोड नगर निगम पानी टंकी के पास साक्षरता चौक कैम्प-1 में पूरी शानो शौकत के साथ मनाया गया। इस मौके पर तकरीर,फातिहा ख्वानी व आम लंगर के साथ दुआओं का सिलसिला चलता रहा। ताज दरबार की अध्यक्ष हज्जन बदरूननिसा ताजी ने बताया कि इतवार को दोपहर 2 बजे औरतों का इज्तिमा रखा गया। जिसमें आलीमा शाहना नूरी बरकाती सिमगा की तकरीर में ईमान की बातें बताईं गईं। जिसमें औरतें बड़ी तादाद में शामिल हुईं। वहीं शाम को चादर पोशी व केक काटने की रस्म अदा की गई। इस दौरान हजारों की तादाद में बाबा ताज के चाहने वाले मौजूद थे। सभी ने मुल्क में अमन व सलामती की दुआएं की। वहीं अपनी निजी तकलीफें लेकर पहुंचे लोगों के हक में भी दुआएं की गई। इसके साथ ही दुआओं में देश-विदेश के उन लोगों को भी शामिल किया गया, जो किसी वजह से यहां नहीं पहुंच पाए। फातिहा ख्वानी के बाद रात में आम लंगर रखा गया। जिसमें हजारों की तादाद में लोगों ने शिरकत की। ताज दरबार के गद्दी नशीन मोहम्मद सादिक ताजी के साथ डॉक्टर अहमद,फहीम खान, फैजल फरिश्ता, जानिसार अख्तर, जीसी वैद्य, हज्जन इफ्फत आरा खैरानी, हज्जन कहकशा अंजुम और जी राजू सहित तमाम लोगों ने आयोजन को सफल बनाया।

Related Articles

Back to top button