देश के 3 राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के आंकड़े 1000 के पार । Coronavirus India Delhi and Maharashtra Tamil Nadu crosses 1000 cases | nation – News in Hindi
देश के तीन राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1000 के पार जा चुकी है (सांकेतिक फोटो)
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले 8300 से ज्यादा हो चुके हैं. जबकि 715 लोग सही होकर घर वापस जा चुके हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक 273 लोगों की संक्रमण (Infection) से मौत हो चुकी है.
इस दौरान तीन राज्य ऐसे भी हैं, जिनमें कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित लोगों की संख्या 1000 के आंकड़े को पार कर गई है. ये राज्य हैं तमिलनाडु (Tamil Nadu), महाराष्ट्र और दिल्ली.
महाराष्ट्र में मामले बढ़कर हुए 1895, सबसे ज्यादा मुंबई में
महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को 134 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,895 पर पहुंच गई. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 113 मामले मुंबई शहर से हैं, सात मामले ठाणे जिले के मीरा भायंदर इलाके से हैं. अधिकारी ने बताया कि इनके अलावा चार मामले पुणे शहर से, नवी मुंबई,ठाणे शहर और वसई विरार से दो-दो तथा रायगढ,अमरावती,भिवंडी तथा पिंपरी चिंचवड से एक-एक मामले सामने आए हैंविभाग के मुताबिक दो मृतकों को टीबी था. बयान के मुताबिक राज्य में अबतक 36,771 लोगों की जांच की गई है और 208 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Ministry) के मुताबिक राज्य में 38,800 लोगों को घर में ही पृथक रखा गया है जबकि 4,964 को सरकारी पृथक केंद्रों में रखा गया है.
तमिलनाडु में संक्रमण का आंकड़ा पहुंचा 1075 पहुंचा, 11 की मौत
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 90 व्यक्ति ‘एकल स्रोत आचरण’ से हैं. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1075 पहुंच गया है. जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि 2 सरकारी डॉक्टर, 2 रेलवे अस्पताल के डॉक्टर, 4 प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर और 5 नर्सें कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से रविवार को 45 वर्षीय एक महिला की अस्पताल (Hospital) में मौत हो गई. जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 11 पर पहुंच गई.
दिल्ली में कुल मामले हुए 1069
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,069 हो गई, जिसमें एक दिन में 166 ताजा मामले सामने आये और पांच मौतें हुईं. कुल मामलों में से 712 वे लोग हैं जिन्हें विशेष अभियानों के तहत अस्पताल लाया गया है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते इंदौर में फंसी दो विदेशी युवतियां, दूतावास से मांगी मदद
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 13, 2020, 12:31 AM IST