Uncategorized
सुपेला थाना के पिछे हो रहे कब्जा को हटाया
भिलाई। सुपेला थाना के पीछे खाली पड़ी जमीन पर फिर कब्जा करने फिर लोगों की नजर गड़ गई है। यहां कसौधन वैश्य समाज का बोर्ड लगाकर कब्जा किया जा रहा था, जिसकी शिकायत लोगों ने निगम में कर दी। उसके बाद महापौर देवेन्द्र यादव और आयुक्त एस के सुंदरानी के निर्देश पर जोन 1 के राजस्व विभाग व तोडफ़ोड़ विभाग द्वारा वहां से कब्जा हटाया।