सर्व नाई श्रीवास भाइयों से अपिल* *श्रीवास समाज ध्यान दे*!!

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-सर्व नाई श्रीवास भाइयों से अपिल
*श्रीवास समाज ध्यान दे*!!
सभी श्रीवास परिवार के लिए जो सैलून कार्य करते है ध्यान दे आप अपना इतिहास ना भूले इस आपदा में चोरी छुपे बाल बनाकर मूर्खतापूर्ण कार्य ना करें,
सभी श्रीवास खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के ध्यान दे आपलोग कोरोना वायरस को मजाक में ले रहे है, घर पर ही या खेतो में जाकर बाल काट रहे है जो इस घड़ी निंदनीय कार्य है और इसी मूर्खता के लिए श्रीवास समाज की दुर्दशा का कारण है!
सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें जब तक निर्देश ना आये सरकार का तब तक बाल काटना बंद कर दे ये वायरस है अगर कही आपको संक्रमण हुआ तो आप अपने साथ साथ अपने परिवार और आस पास पड़ोस समाज को भी संकट में डाल देंगे इसलिए सभी चोरी छुपे जो ये गलत काम कर रहे हो इसे बंद कर दे संकट के समय एकता का परिचय दे ?
आपका~घनश्याम श्रीवास युवा अध्यक्ष श्रीवास समाज इकाई तखतपुर !!
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100