छत्तीसगढ़
रविवार और सोमवार को लॉकडॉउन का पालन करते हुए खुलेंगी दुकानें : कलेक्टर
रायपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कलेक्टर डॉ एस.भारतीदासन ने रायपुर जिले में प्रसारित इस खबर का खंडन किया है कि राजधानी में अगले 48 घंटे के दौरान सब्जी और किराना बंद रहेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि शासन की ओर से पूर्ववत जारी निर्देश के अनुसार अन्य दिनों की तरह 12 और 13 अप्रैल को भी सब्जी और किराना दुकान शासन की ओर से निर्धारित समय के अनुसार खुलेंगी। कलेक्टर ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए लॉक डाउन किया गया है। उन्होंने इसके लिए आमजनों को निर्धारित निर्देश का कड़ाई से पालन करते हुए स्वच्छता और सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100