कोरोना वायरस: 24 घंटे में 909 केस आने के बाद भारत में 8,300 लोग संक्रमित, अब तक 273 की मौत | India Cases Zoom Past 8300 With 909 New Infections in 24 Hours Death Toll Reaches 273 | nation – News in Hindi
देश में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 8300 पहुंच गया है
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 29 मार्च को हमारे यहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के 979 पॉज़िटिव केस थे, अब ये बढ़कर 8356 हो गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 29 मार्च को हमारे यहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के 979 पॉज़िटिव केस थे, अब ये बढ़कर 8356 हो गए हैं. इसमें से 20 प्रतिशत केस में आईसीयू सपोर्ट की जरूरत होती है. इसलिए आज तक 1671 लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट और क्रिटिकल केयर ट्रीटमेंट की आवश्यकता है. यह आंकड़े बताना इसलिए जरूरी है, सरकार योजना बनाकर अतरिक्त तैयारी कर रही है.
5000 ट्रेन कोचों के आईसोलेशन वॉर्ड में बदला गया
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि आने वाले हफ्ते में घरेलू जरूरत के लिए हमें 1 करोड़ हाईड्रोक्लोरोक्वीन टैबलेट की जरूरत पड़ेगी. अग्रवाल ने बताया कि 20,000 ट्रेन कोचों को आईसोलेशन वॉर्ड में तब्दील किया जा रहा है. पहले चरण में 5000 कोच बदले जा चुके हैं.आईसीएमआर की ओर से डॉक्टर मनोज मुरहेकर ने कहा देश में अब तक 1,86,906 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 7,953 कोविड-19 संक्रमित पाए गए. बीते पांच दिनों में औसतन 15,747 नमूनों की जांच रोजाना की गई और इनमें से रोज 584 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई. उन्होंने कहा 40 से ज्यादा वैक्सीन विकसित की जा रही हैं लेकिन उनमें से कोई भी अगली स्टेज तक नहीं पहुंच सकी है. फिलहाल अब तक कोई वैक्सीन नहीं है.
इंटर या इंट्रा स्टेट कार्गो की आवाजाही पर रोक नही
लव अग्रवाल ने आगे कहा 9 अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार, अगर हमें 1,100 बेड की आवश्यकता थी, तो हमारे पास 85,000 बेड थे. आज जब हमें 1,671 बेड की आवश्यकता है, तब हमारे पास 601 कोविड समर्पित अस्पतालों में 1 लाख 5 हज़ार बेड हैं.
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव, पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा गृह मंत्रालय ने आज राज्यों और केंद्र सरकारों को स्पष्ट किया है कि इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट कार्गो की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है.
ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन के बीच Airtel का बड़ा ऑफर, बेहद कम कीमत में पाएं 15GB इंटरनेट डेटा
लॉकडाउन: सैलरी में कटौती, अप्रैजल में देरी और नौकरी जाने का डर बढ़ा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 12, 2020, 5:27 PM IST