शुरू होने वाला है भीषण गर्मी का दौर, पढ़ें- 2 दिन के मौसम का हाल
सबका संदेस न्यूज़ दिल्ली-दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत तेज धूप के साथ गर्मी की ओर बढ़ रहा है। रोजाना तेज धूप और बढ़ता तापमान इस ओर इशारा कर रहा है कि जल्द ही गर्म हवा (लू) चलने का दौर भी शुरू होने वाला है। शनिवार को भी दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पलवल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा तो कुछ इलाकों मे 37 डिग्री को भी पार कर गया।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, गर्मी का यह दौरान थमने वाला नहीं है, बल्कि तेज धूप और गर्मी का दौर आगे भी जारी रहेगा। अप्रैल महीने के अंत तक अधिकतम पारा 40 डिग्री के भी पार चला जाएगा और लू चलने के भी पूरे आसार हैं। शनिवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। इससे पहले शुक्रवार को पारा 37 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसा चार दिनों के दौरान दूसरी बार हुआ जब दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री पार हो गया।
सोमवार-मंगलवार को छाए रहेंगे बादल पर गर्मी बढ़ेगी
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में रविवार और सोमवार को बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन इसके असर से गर्मी दूर रहेगी यानी गर्मी बढ़ेगी। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे उत्तर भारत में खत्म हो चुका है और गर्मी दौर तेजी से असर दिखाने को बेताब है। कुलमिलाकर गर्मी बढ़ेगी और तामपान में इजाफा होना जारी रहेगा।
रविवार को चल सकती है तेज हवा
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को 20 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है। इसी के साथ अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सोमवार को भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति रहेगी। तेज थूप के साथ तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगी।
जल्द शुरू होगा भीषण गर्मी का दौर
अगले सप्ताह आधा अप्रैल खत्म हो चुका होगा। ऐसे में भीषण गर्मी का आगमन कोई नई बात नहीं होगी। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव (Kuldeep Srivastava, Head of Regional Meteorological Center, Delhi) के मुताबिक, तेज धूप, गर्मी और न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी। अगले सप्ताह अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच जाएगा। इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के चलते आसमान में बादल जरूर छाएं, लेकिन इससे गर्मी के रुख में कोई बदलाव नहीं आएगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100