छत्तीसगढ़

अपनी एक छोटी सी प्रयास लॉक डाउन के दरमियान कोई भूखा नही रहे।

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-अपनी एक छोटी सी प्रयास लॉक डाउन के दरमियान कोई भूखा नही रहे। 

कल देर रात लगभग 9 बजे के आसपास भूली रेगुणी बस्ती स्तिथ धारजोडी पंचायत के समीप से किसी का फ़ोन आया और कहा कि वो दादी आपको खोज रही है जब मैं वहाँ पहुंचा तो दादी की पति ने कहा की तोहरा खोज रहलो काफी खुशी हुई देखकर दादी जी को।इस प्रकार उनके पति ने कहा आप जैसे युवा ऐसे कार्य मे सहयोग दे रहे है इससे बड़ी बात कुछ नही हो सकती।आपलोग किसी गाँव मे रहते हैं मैंने कहा नही मैं धनबाद में रहता हूँ।फिर उन्होंने कहा कि और खाने को कुछ नही है जो आपने दिया था वो सब खत्म हो गया है। फिर मैंने सुबह सवेरे लगभग 9 बजे जाकर

 

जरूरतमंदों को अनाज उपलब्ध किया।चावल,आलू,दाल दिया लगभग 25 लोगो को दिया गया।फिर दादी के पति ओर कुछ आसपास के लोग कुछ लोग बोलने लगे बाबू आप कहाँ से आते हो हमने कहा धनबाद।फिर आशीर्वाद दिया।हमने कहा 2 दिन बाद फिर आपके पास आएंगे।

 

इस गांव की खासियत यही है कि यहाँ लोग अपने खेतों पर निर्भर रहते हैं जो उपजाते है वही बेचकर खाते हैं और आज ऐसी स्तिथि बनी हुई है कि सब्द ही नही है कुछ कहने को।लगातार प्रयास हमारी टीम द्वारा जारी है और आगे भी इस कार्य को करता रहूंगा।मौके पर ज़ाहिदा परवीन,रोहित भारती, प्रतीक कुमार,राणा घोष आदि मौजूद थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button