Uncategorized
एसडीएम के मार्गदर्शन में शनिवार रात इटली से आंध्रप्रदेश जा रही लक्जरी बस में सवार 37 स्टूडेंट को चिल्फी के राहत शिविर में किया गया क्वारंनटाईन
सबका संदेश कबीरधाम बोड़ला चिल्फी ब्रेकिंग
नेशनल हाईवे 30 रायपुर जबलपुर मार्ग में बोड़ला एसडीएम के मार्गदर्शन में शनिवार रात इटली से आंध्रप्रदेश जा रही लक्जरी बस में सवार 37 स्टूडेंट को चिल्फी के राहत शिविर में किया गया क्वारंनटाईन आपको बता दे कि केन्द्र सरकार के निर्देश अनुसार 21 का लॉक डाउन को देखते हु इटली से आंध्र प्रदेश जा रहे लगभग 37 विद्यार्थियों को चिल्पी राहत शिविर में क्वारंनटाईन किया गया।