छत्तीसगढ़

किरंदुल एन0एम0डी0सी परियोजना अस्पताल में आज एक कोरोना मरीज की मौत हो गई ।

ब्रेकिंग न्यूज़ दंतेवाड़ा । किरंदुल एन0एम0डी0सी परियोजना अस्पताल में आज एक कोरोना मरीज की मौत हो गई । बता दें कि मरीज को 9 अगस्त को पीलिया सर्दी खाँसी की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था ।मृतक युवक झारखंड का रहने वाला था और पिछले 9 माह से जे सी बी पोख लैंड आपरेटर के पद पर पेटी कंटेक्टर पी एम आर ( दर्श) कम्पनी मे कार्यरत था।कार्य का टेंडर सूर्योदय कम्पनी को मिला है जिला पंचायत सी0ई0ओ अश्वनी देवांगन ने न्यूज़ से इसकी पुष्टि की है । आपको बता दें जिला पंचायत सीईओ अश्विन देवागन के बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को एडमिट कराया गया था और 10 तारीख को उसकी जांच की गई थी जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया था । बता दें कि कोरोना पॉजिटिव से दंतेवाड़ा जिले में यह पहली मौत है । आज कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत की खबर जैसे ही लोगों ने सुनी तो जिले में दहशत मच गया हाला कि न्यूज़ सभी से निवेदन करती है की घबराये नही घर पर रहें और सुरक्षित रहें पूरी सावधानी बरते ,जिससे कोरोना की जंग को जीता जा सकता है ।कम्पनी के मौजूद कर्मचारियों को जल्द से जल्द क्वारनटीन सेंटर भेजने की तैयारी प्रशासन को करनी चाहिए

Related Articles

Back to top button