छत्तीसगढ़

वैश्विक संकट कोरेना ‌महामारी को खत्म करने के लिए और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ‌ मरवाही ब्लॉक ‌के ग्राम पंचायत परासी के द्वारा बॉर्डर सील

गौरेला पेंड्रा मरवाही संवाददाता प्रयास कैवर्त

ग्राम पंचायत परासी
बॉर्डर सीलसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-वैश्विक संकट कोरेना ‌महामारी को खत्म करने के लिए और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ‌ मरवाही ब्लॉक ‌के ग्राम पंचायत परासी के द्वारा बॉर्डर सील

मरवाही- कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव में शासन प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी पहल चालू की है इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत परासी जो मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर है उसे पूर्णतः सील किया गया। जिससे लोगों की इस आपदा से सुरक्षा हो सके,वैश्विक संकट ‌कोरेना के संक्रमण के बारे में ग्रामीण लोगों को जागरूक करते हुये मरवाही जनमानस के युवा प्रेरणा स्रोत कहे जाने वाले युवा नेता और
जनपद पंचायत के सदस्य आयुश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में ग्रामपंचायत परासी की सरपंच कुसुमलता भरिया के नेतृत्व में बॉर्डर के कच्चे रास्तों पकडंडियो को लॉक डाउन तक पूर्णतः बंद करने का कार्य चालू किया गया है।इस मौके में ग्रामपंचायत परासी के सचिव शिव तिवारी उपस्थित रहे। वही ग्राम पंचायत परासी की इस पहल से सभी ग्रामवासियों की काफी सराहना हो रही है साथ ही जनप्रतिनिधियों का पूरा समर्थन में प्राप्त हो रहा है,

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button