व्यापारी संघ नवागढ़ द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 से लड़ने आर्थिक सहयोग
साजा से संजू जैन,बेरला से टिकेश साहू,व रिपोर्टर सम्बलपुर नवागढ़ से की खबरसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-व्यापारी संघ नवागढ़ द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 से लड़ने आर्थिक सहयोग
बेमेतरा 11 अपै्रल 2020:- कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी के सहयोग के लिए जिले के विभिन्न समिति, आम जनता, प्रशासन और जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत के द्वारा अपने अपने स्तर पर आर्थिक सहायता राशि का सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत नवागढ़ के कीटनाशक दवा व खाद उर्वरक व्यापारी संघ नवागढ़ के सत्कार एजेन्सी नवागढ 11000, विक्रम टेªडर्स नवागढ 11000, किसान मितान कृषि केन्द्र नवागढ 5100, स्वास्तिक ट्रेडर्स नवागढ 5000, दाराखुरानाजी मिक्की टेªडर्स नवागढ 2100, जायसवाल कृषि केन्द्र छिरहा 2100, परदेशी कृषि केन्द्र तोरा 2100, हीरा कृषि केन्द्र गाड़ामोर 1100, यादव कृषि केन्द्र गाड़ामोर 1100, शौर्य कृषि केन्द्र पड़कीडीह 1001, कमलेश कृषि केन्द्र पड़कीडीह 1100, राजपुत कृषि केन्द्र पड़कीडीह 501, गोविंद कृषि केन्द्र पड़कीडीह 1100, दीपक कृषि केन्द्र मुरता 1100, यशवंत कृषि केन्द्र नगपुरा 1100, आशीष कृषि केन्द्र छेरकापुर 1100, महालक्ष्मी कृषि केन्द्र रनबोड़ 1100, साहू कृषि केन्द्र नवागढ़ 1100, महामाया कृषि केन्द्र 1100 कुल 52002 रूपये की आर्थिक सहयोग राशी कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा के कोटक महिंद्रा बैंक खाता क्रमांक 1815093225 आई एफ एस सी कोड (IFSC कोड ) KKBK0006426 मे जमा किया गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100