अतिथियों ने किये ध्वजारोहण के बाद उद्यान वृक्षारोपण
भिलाई। समीपस्थ ग्राम कुरूद स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्या. वैशालीनगर जोन कार्यालय परिसर में 70 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से विद्युत मंडल के अधीक्षण यंत्री एस.आर.बांधे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। विशिष्ट अतिथि विद्युत मंडल भिलाई पश्चिम संभागीय कार्यपालन अभियंता अवधराज सिंह, पंडित द्वारिका प्रसाद पाण्डेय स्मृति सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. मंजू तिवारी, खाद्य निगम सह खाद्य भण्डार हथखोज के शाखा प्रबंधक राधेश्याम प्रजापति एवं अतिथि कनिष्ठ यंत्रीद्वय सरफराज नवाज, सुश्री सोनम प्रजापति, डॉ. अमित देशमुख एवं वाई ईश्वरी राव थे तथा अध्यक्षता सहायक अभियंता जे. जगन्नाथ प्रसाद ने किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी एम. चन्द्रशेखर रेड्डी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्युत मंडल वैशालीनगर जोन कुरूद में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री सुश्री सोनम प्रजापति को उनके विभागीय उत्कृष्ठ कार्यों के साथ ही सफलतम साहित्यिक एवं विविध रचनात्मक गतिविधियों के लिए उन्हें जागरूक महिला सम्मान स्वरूप शाल एवं श्रीफल प्रदान कर मुख्य अतिथि एस.आर.बांधे द्वारा सम्मानित किया गया। तदोपरान्त उक्त परिसर के नवसृजित सोनम उद्यान में सघन वृक्षारोपण के तहत बादाम, आम, जाम, सीताफल, अनार, नीबू आदि अनेक छायादार एवं फलदार वृक्षों के अलावा शोभनीय एवं फूलदार पौधे भी अतिथियों एवं कर्मियों द्वारा लगाये गये।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी वैशालीनगर जोन कुरूद एवं पंडित द्वारिका प्रसाद पाण्डेय स्मृति सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेविका बिमला जंघेल, प्रमिला यादव, लीला थापा, लता यादव, महारिन बंजारे, उपरोक्त कार्यालय कर्मी के . कामेश्वर राव, एस. के तिवारी, लोकेश ठाकुर, दीपक मालवीय, मोहन राव, हरीशवर्मा, कुन्दन, ग्राम कुरूद के लालाराम साहू , पुनाराम साहू, जगदेव निषाद,केजूराम साहू के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय विद्युत कर्मी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।