Uncategorized

Kangana Ranaut On Swati Maliwal : इन लोगों का कोई चरित्र नहीं..! स्वाति मालीवाल केस में बोली बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत, कहा- ‘उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए’

Kangana Ranaut On Swati Maliwal : नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दफ्तर में हुई मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि केजरीवाल ने इस पर अपनी पहली प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। वहीं स्वाति मालीवाल केस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आती जा रही है। इस बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत का बयान भी सामने आया है।

read more : अग्निपथ योजना पर राजनीति से रोकने को लेकर चुनाव आयोग पर चिदंबरम ने जताई नाराजगी, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात 

Kangana Ranaut On Swati Maliwal : स्वाति मालीवाल केस में अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत का कहना है, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इन लोगों का कोई चरित्र नहीं है। इतने सारे घोटाले करने और जेल जाने के बाद, वे अपने पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं। उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए।” नैतिक आधार पर… जो लोग जेल जा रहे हैं, उनका चरित्र संदिग्ध है।”

#WATCH | Swati Maliwal assault case | Actor and BJP candidate from Mandi Lok Sabha seat, Kangana Ranaut says, “This is unfortunate. These people have no character. After doing so many scams and going to jail, they are not willing to let go of their posts. They should leave… pic.twitter.com/gItp2XQU2v

— ANI (@ANI) May 23, 2024

स्वाति मालीवाल ने किया खुलासा

वहीं स्वाति मालीवाल ने एक साक्षात्कार में कहा कि मैं 13 मई को सुबह 9 बजे के करीब सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके घर पर गई थी। मुझे नव वहां पर स्टाफ ने ड्राइंग रूम में बैठाया और बताया कि कुछ देर में वे आपसे मिलने के आएंगे। इसी दौरान उनके पीए बिभव कुमार वहां पर आते हैं। उन्होंने हाथ छोड़ दिया। उन्होंने सात आठ थप्पड़ जोर से मारे। जब मैंने उन्हें धक्का देने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा पैर पकड़ लिया। मुझे नीचे घसीट दिया।

स्वाति ने कहा कि मेरा सिर टेबल से टकरा गया। मैं नीचे गिरी। फिर उन्होंने मुझे लातों से मारना शुरू किया। मैं बहुत बहुत जोर चिल्लाई लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। उन्होंने किसी के निर्देश पर मारपीट करने के सवाल पर कहा कि बिभव ने अकेले मारा या किसी के निर्देश पर मारा है, यह अभी जांच का विषय है। मैं किसी को क्लीनचिट नहीं दे रही हूं। यहां ये बात सच है कि घटना के समय अरविंद केजरीवाल घर पर थे और उसी समय में बुरी तरह से पीटा गया।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button