एसीसी ट्रस्ट की ओर से जामुल की सड़कों पर दवाई का छिड़काव

भिलाई। कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए एसीसी जामुल सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रही है। सुरक्षा, स्वच्छता और संकल्प ही कोरोना को समाप्त करने का सशक्त माध्यम है। वायरस की भयावह स्थिती से बचने के लिए ए सी सी जामुल सीमेंट वक्र्स प्रबंधक वैभव दीक्षित के दिशा निर्देश में एवं एसीसी मानव संसाधन प्रमुख अनिल कुमार के मार्गदर्शन में एसीसी ट्रस्ट ने जामुल में दवाई का छिडकाव करवाया गया।
इस प्रयास के तहत एसी सी ट्रस्ट के कर्मचारियों ने अपने समस्त वालंटियर्स के साथ मिलकर जामुल स्थित बैंक, एटीएम, दुकानों, मार्किट एरिया, पुलिस स्टेशन एवं सार्वजनिक स्थान एवं वार्डो में छिड़काव कराया। पिछले दिनों में ग्राम पंचायत ढौर, मेड़ेसरा एवं नंदनी खूंदनी के सहयोग से एसीसी ने सम्पूर्ण गांवों को सेनेटाइज करवाया गया है । समय समय पर समस्त सेनेटाइजेशन से सम्बंधित व अन्य कार्य एसीसी ट्रस्ट के मैनेजर ब्रजेश नायक के द्वारा कार्यों का जमीनी स्तर पर किर्यान्वन किया जा रहा हैं।