छत्तीसगढ़

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा से प्रेरित होकर समाजिक संस्थाये भी अपना हाथ बढ़ा रही है

 

 

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा से प्रेरित होकर समाजिक संस्थाये भी अपना हाथ बढ़ा रही है 

 

साजा से संजू जैन,बेरला से टिकेश साहू,व रिपोर्टर सम्बलपुर नवागढ़ से की खबर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-बेमेतरा विधायक मान.आशीष छाबड़ा जी द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस के विरुद्ध छेड़े गए अभियान में विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा की सामाजिक संस्थाये भी बेमेतरा

 

विधायक जी हाथ मजबूत करने में लगी हुई है,अन्य समाजो की तरह बेमेतरा पूज्य सिंधी पँचायत के प्रतिनिधियों ने भी विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी से मिलकर कलेक्टर बेमेतरा को सहयोग राशि 01 लाख,11 हजार 01 सौ रुपये का चेक सौपा
बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी के माध्यम से सहयोग राशि सौपने में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़ भी अपने क्षेत्र क्र 04 से जनपद सदस्यों,सरपंचों तथा पंचों के साथ कलेक्टर बेमेतरा को बेमेतरा विधायक जी की उपस्तिथी में 90 हजार पांच सौ का चेक सौपा
इसी तरह ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा अध्यक्ष लुकेश वर्मा ने 51 सौ रुपये तथा निनवा ग्रामवासीयो द्वारा 05 हजार रुपए के सहयोग राशि बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी को सौपा गया
बेमेतरा विधायक जी ने उन्हें अन्य समाज तथा संस्थाओ द्वारा सौपे गए सभी राशियो के चेक को कलेक्टर बेमेतरा को सौपा तथा बेमेतरा जिले के श्रमिक जो अन्य राज्यो में रोजगार हेतु गए हुए है उन्हें जिला प्रशासन द्वारा की गई सहयोग की जानकारी प्राप्त की ज्ञात हो कि बेमेतरा जिले में बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी अपने जनसम्पर्को से माध्यम से जिला प्रशासन तथा मुख्यमंत्री सहयाता कोष एव प्रधानमंत्री सहयाता कोष में लोगो को अधिक से अधिक सहयोग राशि दान करने हेतु प्रेरित कर रहे है इस दौरान बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,मंगत साहू पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा,लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, श्रीमतीं शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,प्रकाश शितलानी अध्यक्ष सिंधी समाज बेमेतरा, अनिल माखीजा,मनोज मंगवानी,देवा मोटवानी,सुरेन्द्र मोटवानी,ब्रिजलाल मंगवानी,दीपक हिरानी,दिनेश मेधवानी,मोती पिंजानी,रवि मोटवानी,लालू मोटवानी,बंटी दयानी, विवेक संतवानी,रामा मोटवानी,विजय सुखवानी, विजय ख़िलयानी,संतराम यादव,पुष्पलता सदस्य जनपद पंचायत,अनिल यदु सदस्य जनपद बेमेतरा, गौवदास चंदरगे, रोहित रंतनागर,नरेश कुर्रे,खुमन सिंह महिलांग,मनोज वर्मा,अनिल दुबे,पदुम वर्मा,शिव कुमार,संजय साहू उपस्तिथ रहे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button