ICMR का बड़ा फैसला, टीबी की जांच मशीन से भी होगा कोरोना वायरस का टेस्ट – ICMR big decision, TB test machine will also test corona virus | nation – News in Hindi
टीबी की जांच मशीन से भी होगा कोरोना वायरस का टेस्ट. (सांकेतिक फोटो)
ट्रूनैटटीएम बीटा सीओवी जांच को मंजूरी देते हुए आईसीएमआर ने कहा कि अब इस जांच का इस्तेमाल कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए भी किया जा सकता है.
आईसीएमआर ने इस जांच में कुछ दिशा-निर्देश भी तय किए हैं. भारत में इन मशीनों का इस्तेमाल टीबी से ग्रसित मरीजों के लिए किया जाता है, जिनकी मदद से दवाओं के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है. ट्रूनैटटीएम बीटा सीओवी जांच को मंजूरी देते हुए आईसीएमआर ने कहा कि अब इस जांच का इस्तेमाल कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए भी किया जा सकता है.
आईसीएमआर ने अपने दिशा-निर्देशों में कहा कि इन जांच के दौरान नाक और गले से सैंपल लेकर इसे किट के साथ दिए गए वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम में रखकर भेज जाएगा. इस जांच में जो भी मरीज कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे उन्हें आरटी-पीसीआर द्वारा जांच कर कोरोना की पुष्टि की जाएगी. बता दें कि इन दोनों ही तकनीक का इस्तेमाल टीबी के मरीजों की जांच के लिए किया जाता है. बताया जाता है कि देश में इस तकनीक की काफी मशीनें उपलब्ध है, जिससे अब कोरोना संक्रमित मरीजों का पता लगाना आसान हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें :- कंडोम बनाने वाली कंपनी को मिला टेस्ट किट बनाने का ठेका, हर दिन बनाएगी 20 हजार यूनिटदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज
भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 7000 के करीब पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में इसने अब तक के सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया. शुक्रवार को देशभर में कोरोना के 859 नए मामले दर्ज किए गए.भारत में कोरोना वायरस से अब तक 6761 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 206 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें :-