हमारा गणतंत्र हमें भारत की संविधान का सम्मान की प्रेरणा देता है-महापौर
दुर्ग। सन 1950 में भारत का संविधान की अंगीकार किया गया था बाबा सहाब भीमराव अम्बेडकर व्दारा व लिखित संविधान हमें भारत में सम्प्रभुता व अखंड भारत के निर्माण में सहयोग प्रदान करता है और यही सोच हमें संविधान में बताये रास्ते पर कलने प्रेरित करता है। संविधान के सम्मान में हम प्रति वर्ष गणतंत्र दिवस मनाकर उसका सम्मान करते हैं । महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर ने नगर निगम दुर्ग में प्रत: 8:00 ध्वजारोहण की। इस मौके पर उन्होंने निगम के समस्त विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा देश को आजाद हुये 70 वर्ष हो गये हैं इन 70 वर्षों में हम प्रति वर्ष इस दिन को देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों को भी याद करते हैं । इसके साथ ही इस दिन को उल्लेखनीय बनाना के लिए उत्कृष्ट और संस्था हित नगर हित में कार्य करने वालों का सम्मान करते हैं । निश्चित रूप से नगर निगम के कर्मठ जुझारू अधिकारियों कर्मचारियों की बदौलत दुर्ग निगम ने भारत के नक्शे अपनी पहचान बना पायी है। इस मौके पर आयुक्त लोकेश्वर साहू ने कहा हमारे महापुरुषों ने एक स्थायी गणतंत्र प्रदान किया है उन्नत समाज स्थापना में हमारे मार्गदर्शक के रूप में सहयोग प्रदान करता है । कार्यक्रम में कार्य पालन अभियंता ए के दत्ता, राजेश पाण्डेय, नगर निग के अधिकारीगण, कर्मचारीगण अधिक संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजकमल बोरकर ने किया तथा उप अभियंता रविशंकर ढीमर ने आभार व्यक्त किया।