कोरोना संकट में भारत बना मसीहा, 13 देशों को भेजेगा HCQ की लाखों टैबलेट, 45 और देशों ने मांगी | india will give millions tablets of hydroxychloroquine to 13 countries covid 19 coronavirus | rest-of-world – News in Hindi
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि भारत ने शुक्रवार को उन 13 देशों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है, जिन्हें हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) दवा की टैबलेट भेजी जानी है.
India has cleared first list of 13 countries for Hydroxychloroquine: USA, Spain, Germany, Bahrain, Brazil, Nepal, Bhutan, Afghanistan, Maldives, Bangladesh, Seychelles, Mauritius & Dominican Republic – total 14 million tablets, API 13.5 MT ton: Sources https://t.co/EJiSZDspmL
— ANI (@ANI) April 10, 2020
जानकारी के मुताबिक अमेरिका ने भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की 48 लाख टैबलेट की मांग की थी. लेकिन भारत वहां 35.82 लाख टैबलेट ही भेज रहा है.
India has cleared first list of 13 countries for Hydroxychloroquine. USA had asked for 48 lakh tablets of HCQ, India has sanctioned 35.82 lakh tablets. India has also sent 9MT API to US, as per their request: Sources
— ANI (@ANI) April 10, 2020
इसके साथ ही अमेरिका को भारत की ओर से 9 मीट्रिक टन एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स (API) भी भेजा जा रहा है. ब्राजील और कनाडा को भी भारत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की करीब 50 लाख टैबलेट भेजेगा. लेकिन ये दूसरी खेप में जाएंगी. पहली खेप में ब्राजील को सिर्फ 0.53 मीट्रिक टन एपीआई भेजी जाएगी.
Bangladesh will get 20 lakh tablets of Hydroxychloroquine, Nepal 10 lakh, Bhutan 2 lakh, Sri Lanka 10 lakh (not in first consignment), Afghanistan 5 lakh, and Maldives 2 lakh: Sources
— ANI (@ANI) April 10, 2020
अमेरिका के अलावा भारत बांग्लादेश को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की 20 टैबलेट, नेपाल को 10 लाख टैबलेट, भूटान को 2 लाख टैबलेट, श्रीलंका को 10 लाख टैबलेट, अफगानिस्तान को 5 लाख टैबलेट, मालदीव को 2 लाख टैबलेट देगा. भारत की ओर से जर्मनी को भी 50 लाख टैबलेट भेजी जाएंगी. जर्मनी को पहली खेप में सिर्फ 1.5 मीट्रिक टन एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स (API) भेजा जाएगा.
भारत के पास है पर्याप्त स्टॉक
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत के पास हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की 3.28 करोड़ टैबलेट का स्टॉक है जो आने वाले सप्ताह में देश के लिये 1 करोड़ टैबलेट की अनुमानित जरूरत से तीन गुना अधिक है. इसके अलावा भविष्य की जरूरतों के लिये अतिरिक्त 2 से 3 करोड़ टैबलेट की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा, ‘अनुमानित जरूरत के आधार पर हमें आने वाले सप्ताह में 1 करोड़ टैबलेट की जरूरत है. जबकि आज हमारे पास 3.28 करोड़ टैबलेट है. इसलिये हमारे पर घरेलू जरूरत से तीन गुना अधिक दवा आपूर्ति के लिये है.’
दुनिया में चौंकाने वाले हैं मौत और संक्रमण के आंकड़े
कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही दुनिया में मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस की वजह से मौत का आंकड़ा एक लाख के पार कर गया है. नए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 1 लाख 90 लोगों की मौत दर्ज हुई है. आंकड़ों के मुताबिक करीब 16 लाख 38 हजार और 216 संक्रमण के मामले सामने आए हैं. करीब 3 लाख 69 हजार और 17 लोगों के ठीक होने की भी खबर है.
यह भी पढ़ें: कोरोना से बचाव को ITBP ने बनाया 100 रुपये का PPE सूट, 5 रुपये का मास्क