चेयरमैन लक्ष्मीपति ने सफाई कामगारों को दिया जूता और दस्ताना

भिलाई । चेयरमैन लक्ष्मीपति ने महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के साथ कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए गंहन चर्चा की । चर्चा के दौरान स्कंदाश्रम हुडको भिलाई द्वारा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को जूता एवं दस्ताने वितरण करने का फैसला लिया गया । इस कड़ी में आज नगर निगम भिलाई के स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन लक्ष्मीपति राजू ने स्कंदाश्रम के गुरू जी मणि स्वामी के साथ मिलकर जोन 1 नेहरू नगर, जोन दो वैशालीनगर और जोन 4 शिवाजी नगर क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों को जूता और दस्ताना वितरण किया । इस दौरान चेयरमैन लक्ष्मीपति राजू ने सफाई कर्मचारियों के कामों की काफी सराहना की । उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों का शहर को साफ रखने और लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए बड़ा योगदान है । ये सफाई सैनिक अपनी जान जोखिम में डालकर शहर को साफ करते है । हमारा भी फर्ज है कि हम भी इनका ख्यार रखे इनकी मदद । साथ ही चेयरमैन लक्ष्मीपति राजू ने जनता से अपील की है कि सभी सावधानी बरते और अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें ।