छत्तीसगढ़
कोरोना वायरस से जंग: जरूरतमंदो को राशन उपलब्ध करा रही विहंगम योग संस्थान

कोरोना वायरस से जंग:
जरूरतमंदो को राशन उपलब्ध करा रही विहंगम योग संस्थान
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
लॉकडाउन के कारण कलेक्टर श्री पी. एस. एल्मा द्वारा आम नागरिक एवं संस्थाओ से जिले में दिहाड़ी मजदूरों तथा जरूरतमंद लोगों की आगे आकर मदद की अपील की है। जिसका परिणाम अब नजर आने लगा है। जिले में व्यावसायियों, समाजसेवी संस्थाओं और नागरिकों का पूरा सहयोग मिलने लगा है। सदगुरू सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान द्वारा जरूरतमंद, गरीब और मजदूरों को 40 पैकेट सूखा राशन का वितरण किया गया। जिसमें दाल, चावल, आलू, हल्दी, मिर्च शामिल थे। इससे पहले विहंगम योग संस्थान द्वारा गरीब, निराश्रित, बेसहारा लोगों को 120 पैकेट सूखा राशन का वितरण किया था। इस अवसर पर योग संस्थान के श्री आंेकार कौशिक, श्री प्रशांत यदु, श्री वीरेन्द्र कुमार, देवनारायण सेन सहित जिला प्रशासन के तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा, नगर पालिका के उप अभियंता श्री दीपक आंचला उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100