बेमेतरा नवागढ़ इंडियन गैस एजेंसी के लोगों ने ग्राहक से की धक्का-मुक्की भी अश्लील गाली इंडियन गैस एजेंसी संचालक व कर्मचारी की मनमानी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200408-WA0025.jpg)
बेमेतरा नवागढ़ इंडियन गैस एजेंसी के लोगों ने ग्राहक से की धक्का-मुक्की भी अश्लील गाली इंडियन गैस एजेंसी संचालक व कर्मचारी की मनमानी
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-नवागढ़ इंडियन गैस एजेंसी गुंडागर्दी मारपीट करते हैं लिस्ट में नाम होने के बावजूद भी गैस सिलेंडर नहीं दिया जाता है बार-बार घुमाया जाता है और ज्यादा कुछ बोलने पर मां बहन की गाली दिया जाता है मारपीट किया जाता है सारी रिपोर्ट इस वीडियो में आप
देख सकते हैं मेरा नाम प्रेम प्रकाश वर्मा मैं ग्राम दयालपुर का रहने वाला हूं पोस्ट बदनारा तहसील नवागढ़ जिला बेमेतरा इंडियन गैस एजेंसी आज गया था मेरा 1 साल से मेरा लिस्ट में नाम है पर विषय मेरा गैस नहीं दिया जा रहा है साल भर से मैं घूम रहा हूं जाने पर दस्तावेज जमा करा लिया जाता है उसके बाद सालों सालों बाद नहीं दिया जाता है आज मैंने
ये वीडियो नवागढ़ गेश एजंसी में ग्राहक को किस प्रकार धक्का दे कर निकाला जा रहा वीडियो की आवाज हटाकर गाना डाला गया है क्योंकि वहाँ हुई गाली को आपको नही सुनाया जा सकता
बोला तुम मेरे को मां बहन की गाली दी है और हाथापाई करने लगा आप इसे धक्का लगा कर निकाल दिया गया मैं आप लोगों से सादर अनुरोध करता हूं इस एजेंसी इस प्रबंधक के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाए आज मेरे साथ हुआ है कल किसी और भाई के साथ हो सकता है ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100