देश दुनिया

औद्योगिक उत्पादन में फरवरी में 4.5 फीसदी की बढ़ोतरी, माइनिंग के कारण बेहतर ग्रोथ- February IIP expands to 45 percent from 2 percent month-on-month | business – News in Hindi

औद्योगिक उत्पादन में फरवरी में 4.5 फीसदी की बढ़ोतरी, माइनिंग के कारण बेहतर ग्रोथ

औद्योगिक उत्पादन में फरवरी के दौरान 4.5 प्रतिशत की वृद्धि

खनन, विनिर्माण और बिजली क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से देश के औद्योगिक उत्पादन में इस साल फरवरी में 4.5 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि दर्ज की गई.

नई दिल्ली. खनन, विनिर्माण और बिजली क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से देश के औद्योगिक उत्पादन में इस साल फरवरी में 4.5 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि दर्ज की गई. गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में इससे पहले फरवरी 2019 में केवल 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी के दौरान आईआईपी वृद्धि दर घटकर 0.9 प्रतिशत रही जबकि इससे पूर्व 2018-19 की इसी अवधि में इसमें 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़े के अनुसार विनिर्माण उत्पादन इस साल फरवरी में 3.2 प्रतिशत बढ़ा जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 0.3 प्रतिशत की गिरावट आयी थी. बिजली उत्पादन आलोच्य महीने में 8.1 प्रतिशत बढ़ा जबकि फरवरी 2019 में इसमें 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. खनन क्षेत्र का उत्पादन इस साल फरवरी में 10 प्रतिशत की दर से बढ़ा जबकि पिछले साल इसी महीने में इसमें 2.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.

ये भी पढ़ें: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए इमरजेंसी पैकेज- केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए 15 हजार करोड़ रुपये

खुदरा महंगाई दर फरवरी की 6.58% के मुकाबले मार्च में घटकर 5.93% रह सकती है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के 40 अर्थशास्त्रियों के सर्वे में यह अनुमान सामने आया है. खाद्य वस्तुएं और ईंधन सस्ता होने और लॉकडाउन की वजह से महंगाई दर में कमी आने की उम्मीद है. महंगाई दर 5.93% रहती है तो नवंबर 2019 के बाद सबसे कम होगी.महंगाई दर में कमी आने से आरबीआई के पास ब्याज दरों में कटौती करने की गुंजाइश भी रहेगी. आरबीआई ब्याज दरें तय करने वक्त खुदरा महंगाई दर को ध्यान में रखता है. हालांकि, एएनजेड की इकोनॉमिस्ट रिनि सेन का मानना है कि मौजूदा आर्थिक संकट को देखते हुए आरबीआई का फोकस महंगाई पर नहीं होगा.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 9, 2020, 8:13 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button