Uncategorized

व्यापार मेला के अंतिम दिन भारी भीड़

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ मुंगेली- व्यापार मेला के अंतिम दिन भारी भीड़ रही। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोककला मंच चंदैनी गोंदा की टीम ने प्रस्तुति दी जिसे लोगों ने सराहा।

दोपहर से रात तक मेले के स्टालों में लोगों की भीड़ रही। इस बार मेले में फोर व्हीलर, टू व्हीलर , थ्रीव्हीलर, कापर्रेट, इलेक्ट्रॉनिक, फोल्डिंग सोफा,झूला, खाना- खजाना सभी प्रकार की दुकानें सजी जहां लोगों ने खरीदारी किया। समापन के दिन बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय ने मेले को आयोजन को सराहा। पंडरिया की विधायक ममता चंद्राकर, नवागढ़ के विधायक गुरुदयाल बंजारे, अनिल सोनी, जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, पूर्व जपं अध्यक्ष तरुण खांडेकर, आयोजन में विशेष सहयोगी हेमेंद्र गोस्वामी , राकेश पात्रे , आत्मा सिंह क्षत्रिय ,श्याम जायसवाल रहे। श्रीमती ममता चंद्राकर ने कहा आप लोग मुँगेली में व्यापार मेला की शुरुआत कर, एक अच्छा कदम बढ़ाया है । मैं इसके लिए आयोजन समिति को बधाई देती हूं । इस अवसर पर नवागढ के युवा नवनिर्वाचित विधायक गुरुदयाल बंजारे ने कहा मुझे भी आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है । आप इस आयोजन को करते रहें, जो बन सकेगा हमारा सहयोग रहेगा। मेले में इस अवसर पर विविध स्पर्धा आयोजित किया गया। सलाद सजाओ में 15 प्रतिभागी और पकवान पकाओ में 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सलाद में रितु चंद्राकर प्रथम, यश चोपड़ा द्वितीय तथा अर्पित दयाल ने तीसरा स्थान प्राप्त की। सलाद के निर्णायक वर्षा रामपाल सिंह, एकता अरतानी,सरिता दीपक कोटड़िया रही। व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता में भावना पोपतानी ने प्रथम ,अर्पित दयाल ने द्वितीय एवं मोनिका देवांगन ने तीसरा स्थान प्राप्त की। इसके निर्णायक में रीना भूपेंद्र सिंह, बिंदेश्वरी रणजीत सिंह एवं विनिया राघवेंद्र सिंह रही। स्वागत भाषण स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी के संयोजक रामपाल सिंह ने दिया। इसे सफल बनाने में अध्यक्ष महावीर सिंह, रामशरण यादव, विनोद यादव, धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल म-ड़, राहुल कुर्रे,आशीष कुमार सोनी, गौरव जैन, रणवीर सिंह, रणवीर सिंह, निलेश केशरवानी सहित अन्य उपस्थित रहे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button