भोरमदेव अभ्यारण ने समिति द्वारा निर्मित मास्क वितरण कर लोगो को लाभांवित किया-आदील
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-आज जहा एक ओर लोग रोजगार हेतु भटक रहे ,वही दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग है जिन्हें कोरोना बचाव की जरूरी सामान तक उपलब्ध नही
हो पा रही है ऐसे विकट समय वन मंडल अधिकारी कवर्धा के निर्देशन में भोरमदेव अभ्यारण के अंतर्गत आने वाले मिलन स्व सहायता समूह पौड़ी एवं साईनाथ स्व सहायता समूह की चिल्पी से निर्मित किए हुए मास्क को थाना भोरमदेव चिल्पी झलमला एसबीआई बैंक व चिल्पी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्पी वन प्रबंध समिति थावर झोल के सदस्यों को एवं ग्रामीणों को निशुल्क वितरण किया गया उक्त मास्क वन विभाग के माध्यम से स्व सहायता समूह में कार्यरत महिलाओं के द्वारा तैयार से खरीदी किया गया है ताकि उनको घर बैठे जरूरत मन्दो को रोजगार मिल सके एवं लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से निशुल्क मास्क का भी वितरण कर जागरूक कर लोगो को बचाया जा सके। उक्त मास्क वितरण में भोरमदेव अभ्यारण के अधीक्षक श्री मनोज शाह एवं परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र गौड़ एवं उनके स्टाफ उपस्थित रहे।
2
इस प्रकार से “एक पंथ दो काज” वाली कहावत भी यहाँ पर चरितार्थ सिद्ध हुई उक्त जानकारी हमारे सबका संदेश डॉट कॉम के प्रतिनिधि व श्रमजीवी संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष आदिल खान द्वारा दी गयी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100