छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में पूरी तैयारी-कलेक्टर श्री एल्मा

जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में पूरी तैयारी-कलेक्टर श्री एल्मा
       नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आज कलेक्टोरेट में हुई। कलेक्टर श्री एल्मा ने जिला चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बाहर से दूसरे राज्यों एवं अन्य जिलों से आये लोगांे को स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल यूनिट द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण नियमित करने कहा। उन्होंने होम आईसोलेशन में रखे लोगों को चिकित्सा दल का पूरा सहयोग करने कहा। कलेक्टर श्री एल्मा ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान घरों से ना निकले और सोशल डिस्टेंस बनाये रखे। कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में तैयारी पूरी कर ली गयी है। 
बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि जिले में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। जिले में विदेश से आये 4 लोगो में से 3 ने क्वारनटाइन अवधि पूरी कर ली है और 1 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिले में कुल 402 लोगो को होम आइसोलेशन में रखा गया था। जिसमे से 69 लोगों ने होम आईसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। शेष को सुरक्षा की दृष्टि से होम आइसोलेशन में शेष 28 दिनों तक रखा जायेगा। 
बैठक में कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने बताया कि जिला प्रशासन, स्वयंसेवी संस्था तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा जरूरतमंद, गरीब, बेसहारा और निराश्रितों को भोजन कराने सहित सूखा राशन भी प्रदान किया जा रहा है। इस संकट की घड़ी में उनके द्वारा समाज के लिए दिया जा रहा योगदान सराहनीय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के जरूरतमंद, गरीब, बेसहारा लोगों की सहायता करें और कंट्रोल रूम में भी जानकारी दें, ताकि जिला प्रशासन द्वारा उनकी तत्काल सहायता की जा सके।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100
 

Related Articles

Back to top button