बड़ी खबर- सरकार ने 15.65 करोड़ जन-धन खाते में ट्रांसफर किए 7825 करोड़ रुपये -PM Jan Dhan Yojana List PMJDY 2020 State-Wise Rs 7825 crore transferred to Jan Dhan accounts of 15-65 crore women | business – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/Rupee-and-Wallet-1.jpg)
![बड़ी खबर- सरकार ने 15.65 करोड़ जन-धन खाते में ट्रांसफर किए 7825 करोड़ रुपये बड़ी खबर- सरकार ने 15.65 करोड़ जन-धन खाते में ट्रांसफर किए 7825 करोड़ रुपये](https://images.hindi.news18.com/optimize/IbH1chVke-GRybTiDaXql8BbQ5s=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/Rupee-and-Wallet-1.jpg)
वित्तीय सेवा विभाग ने ट्वीट में कहा है कि सरकार ने अप्रैल के लिए महिला जनधन खाताधारकों के खातों में 500-500 रुपये डाल दिए हैं. लाभार्थी इस पैसे को कभी भी निकाल सकते हैं.
वित्तीय सेवा विभाग ने ट्वीट में कहा है कि सरकार ने अप्रैल के लिए महिला जनधन खाताधारकों के खातों में 500-500 रुपये डाल दिए हैं. लाभार्थी इस पैसे को कभी भी निकाल सकते हैं.
कभी भी निकाल सकते हैं पैसा- वित्तीय सेवा विभाग ने ट्वीट में कहा है कि सरकार ने अप्रैल के लिए महिला जनधन खाताधारकों के खातों में 500-500 रुपये डाल दिए हैं. लाभार्थी इस पैसे को कभी भी निकाल सकते हैं. विभाग ने कहा है कि मई और जून में इन खाताधारकों के खातों में 500- 500 रुपये और डाले जाएंगे.
विभाग ने लाभार्थियों से किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा है. लाभार्थियों से कहा गया है कि वे अपनी सुविधानुसार एटीएम या बैंक से पैसा निकाल सकते हैं.
जनधन खातों में दो किस्तों में 1,000 रुपये डालेगी सरकार-महिला जनधन खाताधारकों के खातों में पहली किस्त के रूप में अप्रैल में 500 रुपये डाले गए हैं. मंत्रालय ने लोगों से कहा है कि वे इसको लेकर किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. अगले दो महीने में दो किस्तें और डाली जायेंगी.इस बीच, सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक ने लाभार्थियों से कहा है कि वे इन अफवाहों पर ध्यान नहीं दें कि यदि वे इस पैसे को नहीं निकालेंगी तो सरकार उसे वापस ले लेगी. इन अफवाहों के चलते बड़ी संख्या में लोग बैंकों में पैसा निकालने के लिए जुट रहे हैं. एसबीआई में सबसे ज्यादा जनधन खाते हैं.इसके चलते बैंकों की शाखाओं में भीड जमा हो रही है और कोरोना वायरस पर अंकुश के लिए सामाजिक दूरी दिशानिर्देशों का उल्लंघन हो रहा है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 9, 2020, 6:09 PM IST