हाई स्कूल नंदपुरा मे वन महोत्स्व,,,,पेड़ लगाने के साथ-साथ रक्षा करना हमारा कर्तव्य है – चंदन कश्यप

भानपुरी । बस्तर ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल नंदपुरा एवं कन्या आश्रम नंदपुरा मे वन विभाग के सौजन्य से वन महोत्स्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि चन्दन कश्यप की गरिमामई उपस्थिति मे कार्यक्रम को पुरे उल्लास के साथ मनाया गया l सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंदन कश्यप एवं अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य सूरज कश्यप द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर कार्यकम की शुरुआत की गयी l स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं संस्कृतितक कार्यकम मे छात्राओं ने उपस्थित अतिथियों का दिल जीत लिया नृत्य से प्रभावित होकर विधायक चंदन कश्यप एवं अतिथिओ के द्वारा नगद पुरस्कर प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया उसके बाद अपने उदबोधन मे नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने कहा की पेड़ पौधे लगाने के साथ ही साथ उसकी रक्षा करना जरुरी है तभी हमारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम सफल होगा उन्होंने सभी को पेड़ पौधों की रक्षा करने का संकल्प दिलाया जिला पंचायत सदस्य सूरज कश्यप ने कहा की वन है तो जीवन है वन से बादल ,बादल से पानी पानी से अन्न अन्न से जीवन है इसलिय अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए और साथ में उसकी देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोमरु राम कश्यप, अंचल बाजपाई, श्याम दीवान ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये वन मंडला अधिकारी यस .जगदीशन ने विस्तार से वनों की जानकारी दी इस कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला उसके बाद विधायक चंदन कश्यप ने पेड़ लगाया एवं पानी से सिचाई भी की कुल 150 पौधे लगाए गए ।
उक्त कार्यक्रम मे शालिक राम बघेल, धनंजय नेताम, राम सिंह परिहार, लक्ष्मी वर्मा, सानू कश्यप, लच्छनी बघेल, कमल तिवारी, सुरेश कुमार सोरी, सूरज कश्यप भूपेंद्र गौतम, छेडू राम कश्यप, हेमंत साहू, खेमलता देवांगन, राधेलाल ठाकुर, आर .एल .ठाकुर प्राचार्य अधीक्षका शीतल सिन्हा एवं वन विभाग व स्कूल के छात्र छात्राएं ग्रामीण जन उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राचार्य राजकिशोर तिवारी एवं आभार एसडीओ शिखर स्वरूप द्वारा किया गया l