शिक्षक-शिक्षिका को हटाने की मांग को लेकर वार्डवासियों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार लोरमी को शिकायत किया
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ लोरमी-शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मंजगांव में पदस्थ शिक्षक-शिक्षिका को हटाने की मांग को लेकर वार्डवासियों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार लोरमी को शिकायत किया गया। शिकायत में बताया कि शिक्षक कृष्णकांत द्विवेदी, और शिक्षिका पुष्पलता स्कूल में जाकर थंब लगाने के बाद गायब हो जाते हैं और फिर स्कूल बंद होने के समय साढ़े तीन बजे स्कूल पहुंचकर फिर थंब लगाकर चले जाते हैं। इससे बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसकी शिकायत बीईओ लोरमी को की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पढ़ाई के स्तर गिरते स्तर को देखकर पालक अपने बधाों की टीसी भी कटवाकर अन्य शाला भेज चुके हैं। इससे स्कूल में बच्चो की दर्ज संख्या प्रतिवर्ष कम होते जा रही है। मामले में शिकायत पर तहसीलदार ने नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया। शिकायत कर्ताओं में पार्षद गणेश सिंह, संजय सिंह, हीरासिंह, मुकेश निषाद, झाड़ूराम, रामकुमार, रूपेश, राकेश सहित अन्य शामिल है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569217/9993199117