नर्सिंग कॉलेज में बना 300 बेड का कोरोना अस्पताल

बिलासपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-ग्राम लगरा स्थित शासकीय नर्सिंग कॉलेज को कोरोना अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। यहां पर 300 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार है। आपातकालीन स्थिति में यहां कोरोना पीड़ितों का उपचार किया जाएगा। इसके लिए जरूरी संसाधन की व्यवस्था भी कर ली गई है। कोरोना को लेकर जिला बेहतर स्थिति में है। इसके बाद भी स्थिति बिगड़ने की आशंका को दरकिनार नहीं किया जा सकता।
ऐसे में जिला प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग जरूरी व्यवस्था कर रहे हैं। इसी कड़ी में शहर से लगे ग्राम लगरा स्थित शासकीय नर्सिंग कॉलेज को कोरोना अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। कॉलेज बंद होने की वजह से इसमें कोई कठिनाई भी नहीं आई। यहां बेड, कुर्सी-टेबल, चिकित्सकीय उपकरण व जरूरी दवाओं का स्टॉक कर लिया गया है। आपतालकालीन स्थिति में 300 कोरोना पीड़ितों का उपचार किया जा सकेगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100