छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मौसमी बिमारियों से बचाव के लिए रिसाली निगम की टीम कर रही है लोगों को जागरूक

भिलाई। प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के पहल एवं रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य अमला द्वारा रिसाली निगम क्षेत्र में जल जनित एवं मौसमी बिमारियों के रोकथाम के लिए अपने कर्मचारियों के माध्यम से घर घर जाकर क्लोरिन टेबलेट का वितरण कराया जा रहा है। उक्त हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिनों के द्वारा रिसाली क्षेत्र के वार्डों में व्यापक रूप से जनजागरण अभियान चलाया हुआ है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिनों के द्वारा प्रत्येक घरों में पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहें है तथा साफ एवं उबला हुआ पानी पीने के लिए प्रेरित कर रहें है और पानी की शुद्धीकरण हेतु क्लोरिन टेबलेट के महत्व को समझा रहें है। अभी तक नगर निगम रिसाली के स्वास्थ्य अमला द्वारा निगम के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर 9000 से अधिक क्लोरिन टेबलेट का वितरण कर चुके है। स्वास्थ्य अमला द्वारा प्रमुख रूप से पुरैना वार्ड 39, जोरातराई वार्ड 40, डुण्डेरा वार्ड 41, नेवई वार्ड 42, स्टेशन मरोदा वार्ड 43, टंकी मरोदा वार्ड 44, रिसाली बस्ती वार्ड 60, श्याम नगर प्रगति नगर वार्ड 61 में क्लोारिन टेबलेट का वितरण किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button