देश दुनिया
coronavirus updates of india and world 9th april 2020 | Coronavirus Updates Live:कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में टले एमएलसी चुनाव, उद्धव ठाकरे को मनोनीत एमएलसी बनाने की सिफारिश | nation – News in Hindi
Coronavirus Updates Live: भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले बढ़कर 5799 हो गये. आज गुजरात में 55 नए केस और कर्नाटक में 10 मामले मिले हैं. वहीं, कोरोना से अब तक देश में हुई कुल मौतों का आंकड़ा 167 पर पहुंच गया है. संक्रमितों ंमें 71 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश में स्थिति ‘सामाजिक आपातकाल’ जैसी है और कोविड-19 महामारी के कारण गंभीर आर्थिक चुनौतियां भी हैं. पीएम मोदी ने विपक्ष व अन्य दलों के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना वायरस पर संवाद में कहा कि इस वायरस से पहले और कोरोना वायरस के बाद का जीवन एक जैसा नहीं होगा. ऐसे में लॉकडाउन को एक साथ नहीं हटाया जा सकता.