hrd minister launnched alternative academic calender for 9th and 10h students know guidelines जारी हुआ 9वीं और 10वीं कक्षा के लिए वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर, टीचर्स के लिए है गाइडलाइन | nation – News in Hindi


11वीं और 12वीं के लिए वैकल्पिक कैलेंडर बाद में जारी किया जाएगा.
इस वैकल्पिक कैलेंडर में टेक्स्ट बुक के चैप्टर के संदर्भ के साथ साप्ताहिक तौर पर मनोरंजक और चुनौतीपूर्ण एक्टिविटी प्लान होंगे.
जल्द ही एचआरडी मंत्री 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए एकेडमिक कैलेंडर रिलीज कर सकते हैं. ये कैलेंडर दिव्यांग बच्चों सहित हर वर्ग के बच्चों को आवश्यकताओं को ध्यान में रखेगा. कैलेंडर में ऑडियो बुक, रेडियो प्रोग्राम और वीडियो प्रोग्राम के लिंक भी होंगे.
इस वैकल्पिक कैलेंडर में टेक्स्ट बुक के चैप्टर के संदर्भ के साथ साप्ताहिक तौर पर मनोरंजक और चुनौतीपूर्ण एक्टिविटी प्लान होंगे. इसके अलावा कैलेंडर में योग, फिजिकल एक्सरसाइज और आर्ट्स एजुकेशन जैसी लर्निंग एक्टिविटीज़ भी होंगी. इस कैलेंडर में क्लास और सब्जेक्ट के अनुरूप टेबुलर फॉर्म में ऐक्टिविटी होंगी. इसमें हिंदी, इंग्लिश, उर्दू और संस्कृत भाषा से जुड़ी ऐक्टिविटीज़ होंगी.
इस कैलेंडर में टीचर, छात्र और पैरेंट्स में तनाव को कम करने के तरीके भी बताए गए हैं. भारत सरकार के e-pathshala, NROER और DIKSHA पोर्टल पर चैप्टर वाइज़ ई-कंटेंट लिक दिया गया है. इससे पहले एचआरडी मंत्री ने कक्षा 6 से 8 के लिए एक वैकल्पिक कैलेंडर शेयर किया था. ये कैलेंडर वर्तमान परिस्थिति को देखते हए बनाया गया था.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 5:55 PM IST