कल दिनांक 09 अप्रैल की शाम को होने वाले पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित,
कवर्धा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
– नगर पालिका परिषद कवर्धा सरोधा फिल्टर प्लांट स्थित मुख्य केनाल में मेंटनेंस कार्य होने के कारण शहर में होने वाले पेयजल आपूर्ति कल दिनांक 09 अप्रैल 2020 को द्वितीय पाली यानि शाम को पेयजल आपूर्ति नही की जायेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि सरोधा फिल्टर प्लांट के मुख्य केनाल में कल दिनांक 09 अपै्रल को सुबह से देर रात तक मेंटनेस कार्य कराया जाना है चूंकि मेंटनेस कार्य में विलंब होने की पूर्ण संभावना है जिसके कारण दिनांक 09.04.2020 को द्वितीय पाली में
शाम को होने वाले पानी सप्लाई बाधित रहेगा। उन्होनें शहर के नागरिकों से अपील की है कि सुबह पाली में अपनी आवश्यकतानुसार निस्तारी एवं पीने का पानी भरकर रख लेवें। ताकि किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना न पड़े। जनसामान्य को होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100