छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बी.पी.एल के साथ ए.पी.एल कार्डधारियों को भी राशन दिया जाये-कुरैशी

ककई कोआपरेटिव वाले नही दे रहे हैं इनको राशन
भिलाई। प्रदेश के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने खाद्य नियं़त्रक डीपांकर को दूरभाष में शिकायत किया है कुछ राशनदुकानदार बी.पी.एल गरीबी रेखा वालों को राज्यशासन दो महिने का राशन दे रही है लेकिन कुछ राशन दुकानदारों की शिकायत हितग्राहियों द्वारा कि गई है कि कुछ राशन दुकानदार अपनी मर्जी से दुकान खोलते है जिसके कारण हितग्राहियों को राशन मिलने में परेशानी हो रही है।
कुरैशी ने बताया कि कुछ कार्डधारियों ने यह भी जानकारी दिया है कि अनाज तौलकर जरूर दिया जाता है लेकिन कई कार्डधारियों को दूसरी जगह तौलने पर 5-6 किलो तौल में कम दिया जा रहा है ए.पी.एल. कार्डधारियों को 10 रूप्ये प्रति किलो अनाज देने की घोषणा राज्य शासन द्वारा किया गया है लेकिन आज भी कई राशन दुकानों में ए.पी.एल. कार्डधारीयों के लिए राशन नहीं पहुंचाया गया है जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है राशन दुकानों में बी.पी.एल. के साथ साथ ए.पी.एल के कार्डधारियों को अनाज वितरण के साथ सभी राशन दुकानदार अपने दुकानों के सामने वितरण करने का निर्धारित समय बोर्ड में लिखकर टांग दे ताकि समय पर आकर बी.पी.एल एवं ए.पी.एल कार्डधारी राशन उठा सके। उक्त समस्या के संबंध में खाद्य नियंत्रक श्री डीपांकर जी दूरभाष में आश्वाषन दिया है कि जिस कार्डधारी को जो भी शिकायत हो सम्बधित इंस्पेक्टर या मुझे सीधे जानकारी दे ताकि  समस्या का निदान किया जा सके। ए.पी.एल. अनाज जिन दुकानों में नहीं पंहुचा है उन राशन दुकानों में 2 दिन के अन्दर राशन पंहुच जायेगा।

Related Articles

Back to top button