छत्तीसगढ़
पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07781-252923
पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित
कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07781-252923
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
– जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान मैदानी स्तर पर पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा जिले में पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07781-252923 है। इसके साथ ही जिले में पेयजल समस्याओं के निराकरण हेतु संपूर्ण जिला नारायणपुर के लिए सहायक अभियंता श्री संतोष कुमार वर्मा, मोबाईल नंबर 94255-93923, नारायणपुर विकासखंड के लिए उप अभियंता श्री प्रणेश कुमार रामटेके मोबाईल नंबर 94062-08525 और ओरछा विकासखंड के लिए उप अभियंता, श्री डेमनलाल देशमुख, मोबाईल नंबर 94077-63286 पर फोन कर पेयजल संबंधी शिकायतों को पंजीकृत कराया जा सकता है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100