सामाजिक नमाज अदा करने से पुलिस ने रोका तो सैकड़ो नमाजियों की भीड़ ने ईंट पत्थर कुल्हाड़ी से हमला बोला

सबका संदेस न्यूज़ उत्तर प्रदेश : कन्नौज कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों पर लोगों का धर्म भारी पड़ रहा है | जबकि संक्रमण जाति – पाती और धार्मिक क्रियाओं में शामिल लोगों के साथ कोई परहेज नहीं कर रहा है | वो उन्हें संक्रमित करने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ रहा है | इस सबके बावजूद लोग धार्मिक क्रियाकलापो के नाम पर इकट्ठा होकर संक्रमण को न्यौता दे रहे है | कोरोना संक्रमण रोकने की कवायत पर मुस्लिम समाज के कई धर्मगुरु, मौलवी और इमाम कह चुके है कि लोग मौजूदा समय अपने घरों पर ही नमाज़ अदा करें | उनकी तकरीरों को दरकिनार कर कई धर्मान्ध लोग अब भी सामूहिक नमाज़ अदा करने पर अड़े हुए है | अजीब स्थिति है कि वो लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करने को भी तैयार नहीं | ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज का है |
कन्नौज के कागजियाना मोहल्ले में लॉकडाउन के बावजूद घर में सामूहिक नमाज अदा कर रहे लोगों को रोकने पहुंची पुलिस पर हमला किया गया। 200-250 लोगों की भीड़ ने पुलिस पर छतों से ईंट-पत्थर बरसाए। उन पर लाठी-डंडे, फावड़ा और कुल्हाड़ी से भी हमला किया। दरोगा की बाइक को ईंट-पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में चौकी इंचार्ज, एक सिपाही और एलआईयू का सिपाही घायल हो गया । बताया जाता है कि कागजियाना मोहल्ले में दोपहर करीब डेढ़ बजे साबिर नामक व्यक्ति के मकान में करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोग नमाज पढ़ने के लिए जुटे थे । इसकी जानकारी हुई तो पुलिस सक्रिय हो गई। हाजी शरीफ चौकी प्रभारी आनंद पांडेय और एलआईयू दरोगा राजवीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लॉक डाउन का हवाला देते हुए नमाज पढ़ने से मना किया। इस पर भड़के नमाजियों ने गाली-गलौज के साथ पुलिस पर हमला कर दिया।
पुलिसकर्मी जब तक भागते लोगों ने छतों से पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। गली संकरी होने से पुलिस टीम फंस गई। सिपाही सौदान सिंह का सिर फट गया। पुलिसकर्मी सिपाही को उठाकर किसी तरह बाहर लाए। पत्थर लगने से एलआईयू सिपाही राजवीर सिंह और चौकी इंचार्ज आनंद पांडेय भी घायल हो गए। सिपाही सौदान सिंह और राजवीर सिंह को विनोद दीक्षित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100