गौरेला पेंड्रा मरवाही संवाददाता प्रयास कैवर्त *प्रदेश प्रवक्ता jcc जे वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि प्रदेशवासियों ने कोरोना कि लड़ाई में एकजुटता दिखाई

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-गौरेला पेंड्रा मरवाही संवाददाता प्रयास कैवर्त *प्रदेश प्रवक्ता jcc जे वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि प्रदेशवासियों ने कोरोना कि लड़ाई में एकजुटता दिखाई
कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में पूरा देश एक बार फिर एकजुट हो गया। इस महामारी के अंधकार को चुनौती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश के 130 करोड़ लोग रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीये जलाए। रायपुर से लेकर मरवाही तक देश के कोने-कोने से लोगों ने घरों के बाहर दीये और मोमबत्ती जलाकर ये संदेश दिया कि वो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैंशक्ति कोई भी हो दिशाहीन हो जाए तो विनाशकारी ही होती है, लेकिन यदि उसे सही दिशा दी जाए तो सृजनकारी सिद्ध होती है। शायद इसीलिए प्रधानमंत्री ने 5 अप्रैल को सभी देशवासियों से एकसाथ दीपक जलाने की अपील की जिसे पूरे देशवासियों का भरपूर समर्थन भी मिला। जो लोग कोरोना से भारत की लड़ाई में प्रधानमंत्री के इस कदम का वैज्ञानिक उत्तर खोजने में लगे हैं वे निराश हो सकते हैं क्योंकि विज्ञान के पास आज भी अनेक प्रश्नों के उत्तर नहीं हैं।
बहरहाल,संभव है कि दीपक की लौ से निकलने वाली ऊर्जा देश के 130 करोड़ लोगों की ऊर्जा को एक सकारात्मक शक्ति का वो आध्यात्मिक बल प्रदान करे जो इस वैश्विक आपदा से निकलने में भारत को संबल दे। क्योंकि संकट के इस समयभारत जैसे अपार जनसंख्या, लेकिन सीमित संसाधनों वाले देश की अगर कोई सबसे बड़ी शक्ति, सबसे बड़ा हथियार है जो कोरोना जैसी महामारी से लड़ सकता है तो वो है हमारी “एकता”। और इसी एकता के दम पर हम जीत भी रहे थे
भारत के कदमों की दुनिया में तारीफ भी हो रही तबलीकी जमात की घटना को छोड़ दिया जाए तो हालात आज भी काबू में है।
आगे वीरेंद्र ने कहा कि
हमारी पार्टी के मुखिया खासकर अमित जोगी जी हमें हमेशा कार्यकर्ताओं को संदेश देते है और उनका हमेशा विज़न होता है जात पात धर्म से बढ़कर हमारी पहचान हमारी एकता अखंडता और मां भारती की सेवा है
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100