छत्तीसगढ़

लाक डाउन में भी हथमुड़ी सरपंच सरकारी योजना को लेकर लोगों का कर रहे हैं मदद

।। लाक डाउन में भी हथमुड़ी सरपंच सरकारी योजना को लेकर लोगों का कर रहे हैं मदद ।।

।। कुंडा न्यूज़ सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-विकासखंड पंडरिया के ग्राम पंचायत हथमुड़ी के सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी के द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 21 दिनों का लाक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस चल रहा है।

 

जिसके चलते आम जनता के बीच इसके पालन करते हुए भी कुछ परेशानियां सामने आ रही है, जिसके समाधान में सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी ने 5 अप्रैल रविवार को ग्राम पंचायत भवन में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कुंडा के कियोस्क शाखा संचालक अनिल कुमार चंद्राकर को बुलवाकर ग्राम में जितने भी खाताधारक है जिसमें से जनधन खाता में शासन के द्वारा 18 लाख 50 हजार डाला जा चुका है, जिसके आहरण के लिए एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के राशि के

 

आहरण के लिए साथ ही जिसकी पेंशन की राशि खाते में डाला जाता है उसके आहरण के लिए एवं निराश्रित पेंशन के आहरण के लिए साथ ही साथ छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कुंडा के व्यक्तिगत खाताधारकों के सुविधा के लिए भी हथमुड़ी सरपंच के द्वारा कियोस्क शाखा प्रभारी अनिल कुमार चंद्राकर को बुलवाकर ग्राम पंचायत भवन में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ग्रामीण जनता को सुविधा मुहैया कराया गया।
जिससे लाक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन के साथ ही साथ सरपंच के सूझबूझ से ग्राम वासियों को भरपूर सुविधा मिली इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत हथमुड़ी सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी के साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में से यशवंत कुमार चंद्राकर ,गौतम चंद्राकर ,मुकेश ठाकुर,कृष्णा चन्द्राकर, रामस्वरूप साहू एवं पंचायत प्रतिनिधियों में से श्रीमती शशि गोवर्धन चंद्रवंशी उपसरपंच, श्रीमती अर्चना गुप्ता पंच, बालमुकुंद चंद्रवंशी पंच, अघनु साहू पंच, हरी राम साहू पंच, कोमल चंद्रवंशी पंच एवं सुकदेव चंद्रवंशी, सरोज चंद्राकर, दिनेश गुप्ता, बालकृष्ण चंद्रवंशी आदि लोगों का सहयोग रहा।
इस तरह से लाक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने ही ग्राम पंचायत भवन में ग्राम वासियों को जनधन खाता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि खाता ,पेंशन खाता ,निराश्रित खाता एवं व्यक्तिगत खाता से राशि आहरण करने की सुविधा मिली। जिसके लिए उन्होंने सरपंच श्रीमती गायत्री चंद्रवंशी के साथ ही साथ समस्त सहयोगी जनों को धन्यवाद दिया ।।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button