छत्तीसगढ़
कोरोना वायरस व माहामारी के सम्बन्ध मे लोगो को जागरूक करते हुए बेवजह फ़ालतू ना घूमने कि शमझाइस दी गयी

विनोद कुमार साहू सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कांकेर-ग्राम हल्बा के अटल चौक मे रेड क्रॉस और स्काउट गाइड व हल्बा चौकी के समस्त स्टाफ द्वारा लॉकडाउन के दौरान लोगो को कोरोना वायरस व माहामारी के सम्बन्ध मे लोगो को जागरूक करते हुए बेवजह फ़ालतू ना घूमने कि
शमझाइस दी गयी एवं सेनेटाइजर एवं मास्क लगाने के साथ साथ डिस्टेंस मेंटेन करने कि भी शमझाईस दी गयी! इस अवसर पर हल्बा के चौकी प्रभारी मनोहर सिन्हा एवं स्टाफ तथा रेडक्रॉस, स्काउट गाइड कि टीम विजय यादव, सीमा मुख़र्जी, रंजीता कोमरे आदि उपस्थित हुए!
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100