खास खबर
मदद के लिए बढ़े युवाओं के हाथ प्रत्येक दिन यही प्रयास कोई भूखा नही रहे
सबका संदेस न्यूज़ धनबाद /
झारखंड राज्य
मदद के लिए बढ़े युवाओं के हाथ प्रत्येक दिन यही प्रयास कोई भूखा नही रहे
एक तरफ पूरे विश्व मे लॉक डाउन की स्थिति और दूसरे तरफ भुखमरी की स्तिथि को देखकर लगातार प्रयास निस्वार्थ भाव से।।
आज फिर एक टेलीफोन के माध्यम से पता चला हमलोगों ने बिना देर किए अपनी इस टीम के द्वारा जारी अपने कर्तव्य का निर्वाहन अपने टीम के द्वारा गोविंदपुर पंचायत स्तिथ खेलकनाली गांव में लगभग 150 मजदूर किसान और बुजुर्ग के अलावा कुछ वहाँ के नागरिक भी थे जिनको हमलोगों ने ततकाल रासन का प्रबंध किया और आम लोगो से ये अपील भी किया गया कि आपलोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें और लोगो से घर मे रहने की अपील भी की गई। इस गांव की खासियत यह है कि जैसा कि वहाँ के एक बुजुर्ग ने बताया कि बाबू हमलोग पर किसी
प्रकार का सरकारी सहयोग भी नही मिलता है और तो ओर हमलोग अपने जीवन यापन के लिए मजदूरी का काम करते हैं मगर अब कहाँ जाय कैसे खाएं बहुत ही स्तिथि चिंताजनक थी और एक नही वहाँ के सभी लोग ने अपना अंतिम छन में हमलोग को आर्शीवचन दिया और बहुत खुश हुए।हमलोगों का यह प्रयास प्रत्येक दिन भिन्न भिन्न स्थानों खासकर गांव में हमारा यह प्रयास लगातार जारी है।इस मुहिम में सहयोग की भावना से ज़ाहिदा परवीन,रोहित कुमार,प्रतीक कुमार आदि लोग हैं जो इस नेक कार्य मे निरंतर प्रयास में लगे हुए हैं।
वहाँ के लोगो का कहना है कि जनप्रतिनिधियों का धयान इस ओर बिलुकल नही है।आपलोग को इस युवा से सीखने की जरूरत है कि इस नेक कार्य मे अपनी पॉकेट मनी से गांव वासियों की सेवा में लगे हुए हैं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100