छत्तीसगढ़
बेमेतरा जिले के ही के ब्लाक के किस ग्राम पंचायत में नही हो रहा है धारा 144 का पालन जानिए विस्तार से-सबका संदेश
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-जिला बेमेतरा के ग्राम पंचायत बहेरा ब्लाक बेमेतरा में जानकारी मिली है वहा की दुकान खुलने समय व धारा 144 के नियम उल्लंघन करते हुए लोग एक दूसरे से मिल रहे है और घरों से बाहर घूमकर
नियम तोड़ते नजर आ रहे है, जिससे लोगो मे संक्रमण का फैलने का भय बना हुआ है। सरपंच_ माहेश्वरी चेमान नेताम
और ग्राम के कोटवार है ।
अजय वाहनों और सुरेंद चौहान।।
सबका संदेश के द्वारा यह खबर लगाकर प्रशासन को अलर्ट किया जाने का प्रयास है जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी वहा जाकर जायजा लेकर उचित कार्यवाही करें।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100