छत्तीसगढ़

केवल घरों की लाइटें बंद करेें कल की रात, बाकी उपकरण चालू रखें-कलेक्टर   सैनिटाइजर उपयोग के तुरंत बाद माचिस, दीया आदि न जलाएं

केवल घरों की लाइटें बंद करेें कल की रात, बाकी उपकरण चालू रखें-कलेक्टर
 
सैनिटाइजर उपयोग के तुरंत बाद माचिस, दीया आदि न जलाएं
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए घरों की लाईट बंद करने की अपील की है। नारायणपुर कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने जिलेवासियों से इस दौरान केवल रोशनी देने वाले उपकरण (बल्ब्-टयूब लाईट आदि) ही बंद करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी ने एडवायजरी जारी की है कि
प्रधानमंत्री के आव्हान पर कल 5 अप्रैल को रात 9 बजे लोगांे को अपने घर में 9 मिनट के लिए केवल बल्ब और टयूब लाईट समेत प्रकाश देने वाले उपकरण ही बंद करने है। इस दौरान बाकी उपकरण चालू रख सकते है। 
कलेक्टर श्री एल्मा ने जारी अपील में कहा कि सैनिटाइजर का उपयोग करने के तुरंत बाद माचिस, दीया या मोमबत्ती न जलाये, इससे हानि हो सकती है। हाथों को  साबुन पानी से धोने के बाद ही यह कार्य करें। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के अतिरिक्त महाप्रबंधक ने भी कहा कि पावर सेक्टर के विशेषज्ञ इंजीनियर ने अपनी राय दी है कि छत्तीसगढ़ पावर कंपनी सहित देशभर की बिजली कंपनियों एक-दूसरे से ग्रिड के माध्यम से जुड़ी हुई है। एक राज्य में अतिरिक्त बिजली होने पर उसे वे ग्रिड में भेज देते हैं। जिन राज्यों को जरूरत होती है, वे इसे ले लेते है। इस तरह उत्पादित बिजली का नियंत्रण होता है। चूंकि बिजली को स्टोर (संग्रहित ) कर नहीं रखा जा सकता, इसलिए उसका उपयोग किया जाना जरूरी हैं ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button