स्कूलों बच्चों को घर में जाकर बांटा मध्यान भोजन का चावल
स्कूलों बच्चों को घर में जाकर बांटा मध्यान भोजन का चावल
जैतपुरी सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-शासकीय प्राथमिक शाला जैतपुरी में शिक्षक ने चावल अरहर दाल आदि का वितरण बच्चों के घर जाकर किया गया शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे 40 दिनों का 4 किलो सुखा अनाज और 800 ग्राम अरहर दाल वितरण किया गया युवा संगठन मीडिया प्रभारी देव यादव ने बताया साथ ही यह बच्चों को बाहर
नहीं निकलने और हाथ को साबुन से धोने गर्म पानी में तुलसी डालकर पीने आदि की जानकारी दी शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक कौशल गेंड्रे ने कहा कि कोरोना वायरस आक्रमण बीमारी से हम सभी को लड़ना और जीत कर दिखाना है भारत देश में करोना बीमारी से
कई लोगों की मौत हो चुकी है हम सभी कोरोना वायरस बीमारी को शीघ्र खत्म करेंगे प्रति जय अंबे स्व सहायता समूह के द्वारा चावल अरहर दाल घर घर जाकर वितरण किया गया इस मौके पर शिक्षक रूपेंद्रकुमार साहू प्रबंधक समिति के अध्यक्ष घनाराम वर्मा सरपंच डॉ घनश्याम यादव उप सरपंच डॉ कैलाश युवा संगठन के उप अध्यक्ष ऋषि राजपूत, महामंत्री राकेश राजपूत ,माधो सिंह ,हर्ष राजपूत ,धनसिग यादव, पप्पू यादव, भोला राम, रामदास मानिकपुरी कोटवार आदि उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100