खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छग अग्रवाल समाज ने कलेक्टर और पीएम राहत कोष में दिये 2 लाख 73 हजार

दुर्ग। आज देश में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन है, देश में हजारों लोग कोरोना आपदा से पीड़ित है । ऐसे संकट की घड़ी में छत्तीसगढ अग्रवाल समाज ,दुर्ग के सदस्यों ने आगे आकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया और राष्ट्र हित के लिए मुक्तहस्त से सहयोग किया । छत्तीसगढ़ अग्रवाल संघ ,दुर्ग द्वारा कोरोना आपदा हेतु कलेक्टर राहत कोष में एक लाख इक्कीस हजार रुपए  तथा प्रधानमंत्री कोष में एक लाख बावन हजार रुपए  का चेक अपर कलेक्टर, दुर्ग को सौंपा । संघ के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने कहा कि समाज के दानदाताओं ने मुक्तहस्त से सहयोग देकर समाज को गौरवान्वित किया है । समाज की महामंत्री डॉ ममता दानी ने कहा कि अग्रवाल समाज देश की हर विषम परिस्थिति में देशसेवा के लिए सदैव तत्पर है । कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि सहयोग देने वालो की भावनाओं का हम सम्मान करते हुए उन्हें धन्यवाद प्रेषित करते हैं । इस अवसर पर समाज के वर्तमान सदस्य व पूर्व अध्यक्ष डॉ संजय दानी और सचिन अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button