छत्तीसगढ़
फिर रंग बदलेगा मौसम फिर चमकेगी बिजली और झूम के बरसेंगी कारि बदरिया

रायपुरसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है। रायपुर,बिलासपुर और दुर्ग संभाग सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। बिलासपुर संभाग के कई इलाकों में सुबह से ही घने बादल छाए रहे। साथ ही दुर्ग संभाग में भी अचानक से मौसम परिवर्तित हो गया और बादल छा गए।मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पंजाब से लेकर पश्चिम बंगाल तक द्रोणिका बनी हुई है। जिसके कारण बीच-बीच में बादल छा रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की स्थिति बनी हुई है। हालांकि दिन में तेज धूप की स्थिति रहेगी। वहीं शाम को तेज आंधी के साथ बारिश के आसार है। ऐसे हालात में दो तरह के मौसम का सामना करना पड़ सकता है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100