Uncategorized

अपह्त बुजुर्ग ज्वेलर्स के मामले में तेजी लाने देवांगन समाज के लोग मिले आईजी से

कहा गलत समाचार प्रकाशन करवाने वाले व्यक्ति से भी की जाये पूछताछ

भिलाई। जिला देंवागन समाज के लोगों ने दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी को एक ज्ञापन सौंपकर रिसाली निवासी बुजुर्ग ज्वेलर्स हरिलाल प्रसाद देवांगन के अपहरण मामले में अब तक किये गये पुलिसिया कार्यवाही को नाकाफी बताते हुए इस मामले के आरोपियों को जल्द से जल्द पकडऩे व अपहृत  की मांग की गई है। इसके अलावा देवांगन समाज ने नगर के एक प्रतिष्ठित अखबार में इस मामले में प्रकाशित समाचार को को हरिप्रसाद को पूर्ण रूपेण बदनाम करने, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने और जांच को प्रभावित करने वाला समाचार बताते हुए समाज के लोगों ने कहा है कि उक्त समाचार पत्र में गलत जानकारी देने वाला व्यक्ति शक के दायरे में है। इस प्रकार के व्यक्ति को चिन्हित कर उनसे जांच की जाये इससे संभवत: सही स्थिति प्राप्त हो सकता है। इन्होनें ज्ञापन में आगे कहा है कि बुजुर्ग ज्वेलर्स हरप्रसाद सुगर और बीपी के मरीज है, इसमें जितना विलंब होगा उतना ही खतरा है। इसलिए जितना इस मामले में और तेजी लाते हुए उन्हें सकुशल वापस लाने की आईजी श्री डांगी से अपील की है।

Related Articles

Back to top button