कैट ने सब्जीमंडी में सब्जी बेचने वालों को मास्क एवं हैण्ड सैनाटाइजर किया वितरण

दुर्ग। कोरोना वायरस की इस महामारी एवं लाकडाउन का पालन करते हुए कैट व्यपारियों एवं व्यपारियो के संगठन का सबसे बड़ अखिल भारतीय संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी के मार्ग निर्देशन में कैट दुर्ग इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सब्ज़ी बेचने वाले मास्क एवं हैण्ड सैनाटाइजर प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बडजात्या एवं दुर्ग इकाई के अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा, कैट प्रदेश एमएसएम्इ प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी ने सभी सब्जी बेचने वालो को कहा की अधिक से अधिक सोशल डिस्टेंस का पालन करे एवं आप सभी अपने पास बाल्टी में पानी एवं साबुन रखे बीच बीच में अपने हाथ धोते रहे एवं अपने हाथों को आँख,नाक, मुह,एवं कान में न छुए तथा हमेशा मास्क लगाकर ही आने वाले ग्राहकों से दुरी बनाकर बात करे एवं हैण्ड सैनाटाइजर का उपयोग करे आज के इस वितरण कैट के प्रदेश मिडिया प्रभारी संजय चौबे , जिला कोषाध्यक्ष अमर कोटवानी, सुधीर खंडेलवाल, राजू उजाला , अनिल गनेशनानी, नरेश कुकरेजा ,रवि तेजवानी,गिरिराज खंडेलवाल, मदन जैन सहित अन्य व्यपारी शामिल थे गौर तलब है की सभी ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सबको बताया की इसका पालन कैसे करना है ! शीघ्र ही गरीब बस्तियों में सब्जी का निशुल्क वितरण भी किया जाने का निर्णय लिया गया !