छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हर जरुरतमंद को मिलेगी लॉकडाउन में सरकारी योजनाओं का लाभ: जीतेन्द्र

हर जरुरतमंद को मिलेगी लॉकडाउन में सरकारी योजनाओं का लाभ: जीतेन्द्र

कांग्रेस पदाधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

भिलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जीतेन्द्र साहू ने जरुरतमदों को कोरोना के चलते घोषित लॉकडाउन में सरकारी योजनाओं के लाभ मिलने में कोई अड़चन नहीं आएगी। इस संबंध में श्री साहू नेे दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों को दिशा-निर्देश दिया है। श्राी साहू ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए घोषित लॉकडाउन के चलते आम लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने देने का भरोसा दिया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आवश्यक संसाधन के साथ जरुरतमंदों की मदद के लिए उतारा गया है। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह के अफवाह से दूर रहने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार द्वारा लागू हर योजनाओं को लाभ बिना किसी भेदभाव के जरुरतमंदों को मिलेगा। श्री साहू ने लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की मदद या फिर सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को अपने मोबाइल नंबर 9245211242 में संपर्क करने की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button